Begusarai News : हसनपुर चीनी मिल ने किसानों के बीच बांटे कृषि यंत्र
Begusarai News : बिहार सरकार के कृषि में यांत्रीकरण योजना को लेकर हसनपुर चीनी मील परिसर में कृषि यंत्र मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया.
गढ़पुरा. बिहार सरकार के कृषि में यांत्रीकरण योजना को लेकर हसनपुर चीनी मील परिसर में कृषि यंत्र मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया. मेला का विधिवत उदघाटन चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आर के तिवारी ने किया. इस दौरान मेला में आये किसानों को कृषि यंत्रो में लेंड लेभल, कल्टीभेटर, पावर विकर, ट्रैक्टर मोंटेन पावर स्प्रे, पावर वीडर, इंजन ऑपरेटेड पावर मशीन आदि यंत्र मुहैया कराया गया. इस दौरान कार्यपालक अध्यक्ष ने कहा कि गन्ना खेती में दिन-प्रतिदिन मजदूरों की बढ़ती समस्या को दृष्टिगत रखते व गन्ना खेती में बढ़ती लागत को कम करने एवं आगम को बढ़ाने वास्ते इस मेला का आयोजन किया गया.
वैज्ञानिक तरीके से खेती करेंगे, तो होगा अधिक मुनाफा
उन्होंने बताया कि जबतक कृषि में यंत्रीकरण का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक कृषि एवं पशुपालन में किसी तरह का लाभ नहीं मिल सकता है. उन्होंने बताया कि जब हम अपने कृषि में मशीनों का प्रयोग एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती करेंगे तो निश्चित रूप से कृषि में काफी अधिक मुनाफा होगा. आए दिल की जान पुरानी पद्धति से खेती कर रहे हैं जिसका नतीजा है कि किसानों को कृषि में काम लाभ हो रहे हैं. इस क्रम में हसनपुर चीनी मिल क्षेत्र के दर्जनों किसान एवं चीनी मील के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
