बहुआरा के गुलशन 475, तो प्रणव ने प्राप्त किया 468 अंक
Begusarai News : मैट्रिक परीक्षा का जारी परिणाम में क्षेत्र के कई छात्रों ने अनुमंडल स्तर पर टॉपर सूची में अपना नाम दर्ज कराकर डंका बजाने का काम किया है.
बखरी. मैट्रिक परीक्षा का जारी परिणाम में क्षेत्र के कई छात्रों ने अनुमंडल स्तर पर टॉपर सूची में अपना नाम दर्ज कराकर डंका बजाने का काम किया है.जिसमें बखरी के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुआरा के छात्र व मनोज सहनी के पुत्र गुलशन कुमार ने 500 में 475, चकहमीद के राजीव शर्मा पुत्र प्रणव शर्मा ने 468,इसी गांव के विजय महतों के पुत्र धीरज कुमार 460,बखरी के ज्योति कुमारी 464 अंक लाकर अनुमंडल टॉपर की सूची में अपना नाम शामिल करा लिया है.बखरी अनुमंडल टॉपर सूची में शामिल प्रणव उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकहमीद के छात्र के अलावा आइडल कोचिंग में पढ़ाई करता था.
परिजनों में खुशी की लहर
वही इसके अलावा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघरा के करण कुमार 450,भारती कुमारी 443,माधव राज 432,स्वाति कुमारी 424,चकहमीद के अंकित राज 452, आदर्श कोचिंग के माशक कुमारी 429,रंजीत कुमार 419, अंक प्राप्त किए हैं.इधर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सलौना के छात्रा चांदनी कुमारी 449,हेमा कुमारी 425, जिज्ञाशा कुमारी 416,अलका कुमारी 419 ने अंक लाकर क्षेत्र और कोचिंग संस्थान को भी गौरवान्वित किया है.वही सभी छात्र छात्राओं द्वारा अपने विद्यालय की ओर से अनुमंडल स्तर पर बढ़िया नंबर लाने पर एचएम दिलीप कुमार,शुभंकर कुमार,बसंत कुमार,आदर्श कोचिंग संस्थान के प्रबंधक काजल सुमन,संतोष सावन आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है.बताते चलें कि सलौना निवासी रामनरेश पोद्दार के पुत्र नवनीत कुमार ने 479 अंक लाकर जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
