Begusarai News : गढ़पुरा सीओ के निरीक्षण के दौरान हुई गोलीबारी
Begusarai News : अंचल क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के रानीचक में छठ घाट सीढ़ी निर्माण के सर्वेक्षण के दौरान नदी के उस पार सकरपुरा में गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है.
गढ़पुरा. अंचल क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के रानीचक में छठ घाट सीढ़ी निर्माण के सर्वेक्षण के दौरान नदी के उस पार सकरपुरा में गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गढ़पुरा अंचलाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि रानीचक गांव के किनारे से गुजर रही चंद्रभागा नदी के किनारे छठ घाट निर्माण करने को लेकर शुक्रवार को स्थल निरीक्षण करने गये थे. इस क्रम में सीमावर्ती चंद्रभागा नदी के उस पार हसनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा हवाई फायरिंग की गयी. अंचल अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग क्यों की गयी, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि हवाई फायरिंग करने वाले युवक हसनपुर थाना क्षेत्र के ही हैं.
सीमा विवाद को लेकर अभी तक किसी थाने में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हसनपुर थानाध्यक्ष को दिया गया. हसनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि शकरपुरा के बादल कुमार के द्वारा फायरिंग की गयी थी. इसके बाद हमने पुलिस पदाधिकारी को भेज कर बादल कुमार के घर पर रेड भी करवायी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. हसनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि रोसड़ा डीएसपी के द्वारा बताया गया कि यह गढ़पुरा थाना में मामला दर्ज होगा और आपको इसमें सहयोग करना है, जबकि गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि यह मामला हसनपुर थाना क्षेत्र का है तो गढ़पुरा थाना में यह प्राथमिकी कैसे दर्ज किया जा सकता है. बताते चलें कि समाचार प्रेषण तक किसी भी थाना में प्राथमिकी दर्ज नही किया गया. ऐसे में गोलीबारी के बावजूद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होना जहां अपराधियों के मंसूबे को बढ़ायेगा वहीं प्रशासन के ऊपर भी सवाल खड़ा कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
