Begusarai News : बाइक रखने को लेकर हुई विवाद में मारपीट, दो गिरफ्तार

Begusarai News : थाने के डफरपुर पंचायत के इनैया में बाइक रखने को लेकर हुई विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. इसमें शिव सेवक सिंह जख्मी हो गया.

By MANISH KUMAR | March 29, 2025 10:24 PM

नावकोठी. थाने के डफरपुर पंचायत के इनैया में बाइक रखने को लेकर हुई विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. इसमें शिव सेवक सिंह जख्मी हो गया. इसकी चिकित्सा पीएचसी नावकोठी में की गयी. इस संबंध में डफरपुर पूर्वी वार्ड संख्या 08 की शिव सेवक सिंह की पत्नी सीमा देवी ने थाने में आवेदन देकर इनैया के संजय कुमार पोद्दार, मनोज पोद्दार, शशि कुमार, प्रेम कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य पांच अज्ञात लोगों पर लाठी डंडे आदि से पिटाई कर जख्मी कर देने, गले के सोने की चकती छीनने का आरोप लगाकर नामजद किया है. उसने बताया कि उसके पति शिव सेवक सिंह इनैया हनुमान मंदिर के निकट साइकिल मरम्मत करने का काम करते हैं. इनसे बिना पूछे गांव के लोग साइकिल, मोटर साइकिल दुकान के पीछे रख देते थे.

पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बुधवार की रात्रि में नावकोठी पुलिस रात्रि गश्ती दल को मेरे दुकान के सामने सड़क पर बाइक संख्या बीआर 09 एन1796 मिला. पूछताछ के क्रम में पुलिस पदाधिकारी इसके मालिक का नाम पता नहीं मालूम हो सका. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी उक्त बाइक को मेरी दुकान के पीछे लगवा दिया. सुबह में डफरपुर के बाइक मालिक सज्जन कुमार उक्त लोगों के साथ आकर बाइक मा़ंगने लगा.उसे पुलिस पदाधिकारी से बात करने के लिए कहा गया.इससे आक्रोशित होकर गालीगलौज करने लगे.विरोध करने पर सभी एकजूट होकर पिटाई कर दिया.जिससे वह जख्मी हो गया.थानाध्यक्ष कांड अंकित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय पोद्दार तथा प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.इस गिरफ्तारी में सब इंस्पेक्टर कुंदन रजक तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है