Begusarai News : टीवीमुक्त अभियान के तहत मरीजों के बीच किट का वितरण

Begusarai News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी में टीवी मरीजों के बीच कीट वितरण का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | March 25, 2025 10:02 PM

बखरी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी में टीवी मरीजों के बीच कीट वितरण का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने की. वही कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी बखरी सनी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए एसडीएम ने कहा कि आज बिहार अपना 113 स्थापना दिवस मान रहा है. आज ही के दिन बंगाल प्रांत से अलग करके अपना बिहार राज्य का गठन किया गया था. उन्होंने कहा कि टीवी मुक्त मुक्त भारत बनाने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निर्धारण किया गया है, उसमें बेगूसराय जिला में इस वर्ष पांच पंचायत टीवी मुक्त घोषित किये गये हैं.

मरीजों को आहार के बारे में दी गयी जानकारी

वही हमारा बखरी के एक पंचायत भी टीवी रोग से मुक्त कर इस अभियान अपना पहला कदम बढ़ा दिया है.इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों सहित खासकर यक्ष्मा पर्यवेक्षक को बधाई एवं शुभकामना देते है. कार्यक्रम में टीवी रोग से संबंधित सभी मरीज को पोषण किट का वितरण किया गया. किट में सोयाबीन, अखरोट, बादाम, हॉर्लिक्स मूंगफली आदि सामानों का वितरण किया गया. इस दौरान पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी मरीज को टीवी से संबंधित क्या-क्या आहार लेना चाहिए,उसे विस्तार से प्रकाश डाला. वही एसडीपीओ ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार के लिए जागरूक और सजग रहते हैं,उसी तरह से देश को टीवी मुक्त बनाने में हम सब जागरूक होकर प्रत्येक नागरिक देश को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प ले.हम सब स्वस्थ रहेंगे,तब देश स्वस्थ रहेगा.स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र ने कहा कि प्रत्येक टीवी मरीज को सरकार द्वारा 1000 रुपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराया जाता है. इन पैसों का उपयोग मरीज अपना पौष्टिक पोषण खाने में जरूर करें. यक्ष्मा पर्यवेक्षक रंधीर कुमारी ने टीबी प्रोग्राम के बारे में बताया कि वर्तमान में बखरी प्रखण्ड क्षेत्र में 167 टीबी मरीज इलाजरत है.सभी को पोषण,राशि,दवा सहित कई मरीज को सिलाई मशीन भी दिया गया है. वहीं चकहमीद पंचायत में एक टीबी मरीज को दुकान भी खुलवाया गया है. इधर परिवार नियोजन काउंसलर धर्मेन्द्र कुमार ने परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से उसके बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉक्टर कविता कुसुम, फार्माशिष्ट प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है