Begusarai News : मतदाताओं, बूथों की संख्या और सुविधाओं पर हुई चर्चा

Begusarai News : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा में एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | March 11, 2025 9:35 PM

तेघड़ा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा में एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मतदाता सूची का अद्यतन और सुधार की समीक्षा की गई. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख ग्यारह हजार पांच सौ चौरानवे मतदाता दर्ज किए गए हैं. जिनमें एक लाख तिरछठ हजार आठ सौ बाइस पुरुष एवं एक लाख सैंतालिस हजार सात सौ तिरसठ महिलाएं और 09 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि 7 जनवरी 2025 से 3 मार्च तक कुल एक हजार दो सौ तेहतर नए मतदाता जोड़े गए. जबकि पांच सौ अड़तीस नाम हटाए गए और एक हजार एक सौ अठाइस नामों में संशोधन किया गया. महिला मतदाता और लिंगानुपात सुधार पर जोर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा ने बताया कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र का कुल लिंगानुपात नौ सौ दो है. जो कि बिहार राज्य के औसत ( नौ सौ पांच) से कम है. विशेष रूप से बरौनी प्रखंड में लिंगानुपात आठ सौ बिरानवें होने पर चिंता जताई गई. इसे सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जिसमें महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए घर-घर सर्वेक्षण किया जायेगा.

एसडीओ ने की मतदान केंद्रों की समीक्षा

बैठक में मतदान केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की गई. जिसमें एक हजार अठहत्तर मतदान केंद्रों में मतदाता संख्या एक हजार से अधिक पाये गये. नब्बे मतदान केंद्रों में मतदाता संख्या बारह सौ से अधिक पाये गये. वहीं 28 मतदान केंद्रों में मतदाता संख्या चौदह सौ से अधिक है. एसडीओ ने मतदान केंद्रों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता बढ़ाने का अभियान चलाया गया. लोकसभा चुनाव 2024 में 22 मतदान केंद्रों पर अपेक्षाकृत कम मतदान दर्ज किया गया था. बैठक में निर्णय लिया गया कि इन केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले सकें. डाक माध्यम से वितरित ईपिक पर चर्चा करते हुए एसडीओ ने बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि ने डाक मतपत्र के वितरण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त किया. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. राजनीतिक दलों से निष्पक्ष चुनाव में सहयोग की अपील की गई. बैठक के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया. बैठक में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (तेघड़ा, बरौनी) और अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है