कोरैय के मजदूर की उत्तराखंड में मौत, गांव में शव आते ही मातम पसरा
थाना क्षेत्र के कोरैय वार्ड 10 निवासी मोटिया मजदूर नबी बैठा का करीब 26 वर्षीय पुत्र अशरफ बैठा की मौत उत्तराखंड के रामनगर में हो गया.
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के कोरैय वार्ड 10 निवासी मोटिया मजदूर नबी बैठा का करीब 26 वर्षीय पुत्र अशरफ बैठा की मौत उत्तराखंड के रामनगर में हो गया. रविवार को मृतक का शव कोरैय पहुंचते ही आसपास का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया एवं परिवार के लोगों का रो-रोकर कर बुरा हाल था. घटना के संबंध में कोरैय निवासी एमएलसी प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि अशरफ परिवार के भरण पोषण के लिए उत्तराखंड के रामनगर में रहकर मेहनत मजदूरी करता था. मृतक की पत्नी संजीदा खातून ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह काम के लिए उत्तराखंड के रामनगर गए थे. उन्होंने बताया कि वहां गेहूं बोर का ठेक लगाया गया था. अशरफ उसी को तिरपाल से ढक रहे थे. इस क्रम में अशरफ का हाथ तिरपाल से छूटा एवं वह नीचे जमीन पर गिरा इस क्रम में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में लोगों से उसे इलाज के लिए ले गया जहां डाक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
परिजनों के विलाप से माहौल हुआ गमगीन
अशरफ अपने पीछे एक चार वर्ष का पुत्र एवं 2 वर्ष की पुत्री को छोड़ गया जिसका लालन पालन करना उसकी पत्नी संजीता के लिए काफी मुश्किल साबित होगा. इसके कारण भी पत्नी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी. ग्रामीण आजाद बैठा, सुभान बैठा, मोजीब बैठा समेत कई लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर परिवार के लोगों को ढ़ाढस दे रहे थे लेकिन अनायास घटना के बाद परिवार के लोग काफी परेशान थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
