शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता : एसडीओ

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र राकेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | April 16, 2025 9:54 PM

तेघड़ा. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र राकेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा करना, आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर जागरूकता फैलाना तथा सभी संबंधित पक्षों के साथ समन्वय स्थापित करना था. एसडीएम राकेश कुमार ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएंगी. ताकि किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करें. ताकि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदान प्रतिशत में अधिक वृद्धि हो. प्रशासन भी मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाएगा. जिससे अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले सकें. बैठक में ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, मतदाता सूची पुनरीक्षण, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी चुनाव संबंधी सुझाव और समस्याएं साझा किया. जिसपर एसडीओ ने सकारात्मक विचार और समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में निर्वाचन शाखा के कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है