Begusarai News : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने पायी सफलता, परिजनों में खुशी का माहौल

Begusarai News : इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गया. परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए बच्चों व उनके अभिभावकों में खासा उत्साह दिख रहा था.

By MANISH KUMAR | March 25, 2025 10:21 PM

डंडारी. इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गया. परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए बच्चों व उनके अभिभावकों में खासा उत्साह दिख रहा था. कई बच्चों ने मोबाइल पर ही रिजल्ट सर्च करना शुरू कर दिया. वहीं बच्चे सहित अभिभावक भी साइबर कैफे व अपने स्कूल व कालेजों में रिजल्ट की जानकरी लेते देखे गए. जिन विद्यार्थियों का बेहतर रिजल्ट रहा, उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. परीक्षार्थी एक – दूसरे से मोबाइल पर रिजल्ट की जानकारी लेते रहे. रिजल्ट की विशेषता यह देखी जा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाने में सफल रहे.

खुशी ने 80 प्रतिशत अंक किया प्राप्त

ऐसे ही छात्र-छात्राओं में उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल बांक से बांक गांव निवासी शंभू झा की पुत्री खुशी कुमारी ने आइएससी की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त की है. उसने 500 में 400 अंक हासिल की है. साथ ही चार विषयों में डिस्टिंक्शन मार्क्स प्राप्त की है. प्रतारपुर गांव निवासी सुलेन्द्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार को आइएससी में 79.40 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. उसे 500 में 397 अंक एवं चार विषयों में डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किए हैं. ठीक उसी प्रकार पचरुखी गांव निवासी रामउदय ठाकुर के पुत्र दर्शन कुमार को आइएससी की परीक्षा में 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इन्हें 500 में 418 अंक एवं पांच विषयों में डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त हुए हैं. ठीक उसी प्रकार 2 वंशीधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतरी की छात्रा अशोक ठाकुर की पुत्री निशा कुमारी ने आइएससी की परीक्षा में 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त की है. उसने 500 में 422 नंबर हासिल किए हैं. इसे अतिरिक्त सहित सभी विषयों में डिस्टिंक्शन नंबर मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है