अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों का पुन: संचालन करने की कैबिनेट से हरी झंडी

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संबद्धता विनियमावली 2011 (यथा संशोधित2013) में प्रावधानित संबद्धता के मानकों को पूर्ण करने वाले बेगूसराय जिला के 13 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के पुनः संचालन के लिए विद्यालय कोड वापस की स्वीकृति दी गयी है.

By MANISH KUMAR | April 8, 2025 9:32 PM

बेगूसराय. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संबद्धता विनियमावली 2011 (यथा संशोधित2013) में प्रावधानित संबद्धता के मानकों को पूर्ण करने वाले बेगूसराय जिला के 13 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के पुनः संचालन के लिए विद्यालय कोड वापस की स्वीकृति दी गयी है. शिक्षकेत्तर कर्मचारी अमरजीत कुमार ने बताया कि बिहार में संबद्धता प्राप्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 715 है. इन माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता सरकार के अधिनियम 81 धारा 19 के तहत संचालन करने का आदेश प्राप्त था, लेकिन अफसरशाही के कारण इसकी कोड को निलंबन कर दिया गया था.

लाखो के कर्पूरी ठाकुर हाइस्कूल समेत जिले के 13 विद्यालयों का कोड निर्गत

बिहार में अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसके मद्देनजर सरकार पुनःविद्यालय कोड वापस कर शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बेगूसराय जिला के 13 अनुदानित माध्यमिक विद्यालय अंतर्गत कर्पूरी ठाकुर हाई स्कूल लाखो (26509), एसपीएस हाई स्कूल विनोदपुर (26023), सरस्वती हाई स्कूल कुम्भी (26506), हरिजन हाई स्कूल जगदल (26036), शिवम बालिका हाइ स्कूल रघुनाथपुर (26501) फेंकन महतो हाई स्कूल बरबीघी(26502), हरिहर महतो हाइ स्कूल आमारी (26503) जनता हाइ स्कूल सादपुर (26504), जनता हाई स्कूल चौकी (26505), महंत नारायण दास हाइ स्कूल रहातपुर (26507), हाइ स्कूल विक्रमपुर (26508), सीएम हाइ स्कूल छितरौर (26510), राधा भुवनेश्वरी हाइ स्कूल आमारी (26511) को संचालन करने का निलंबन वापस लेकर कोड पुनः निर्गत कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है