Bihar News: अमित शाह के बेगूसराय पहुंचने से पहले गिरिराज सिंह विपक्ष पर भड़के, छेड़ा पाकिस्तान राग
Bihar News: गिरिराज सिंह ने कहा है कि मैं गजवा ए हिंद करनेवाले मुसलमानों का विरोध करता हूं. हमारे पूर्वजों से भूल हुई. देश का बंटवारा धर्म के आधार पर ही हुआ था.
Bihar News: बेगूसराय. केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तान राग अलापा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेगूसराय पहुंचने से ठीक पहले भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने अपने बयान से बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि बंटवारे के वक्त सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को राजनीति करने का मौका नहीं मिलता. इससे पहले बिरिराज सिंह ने कहा था कि जो लोग नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देते हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
हमारे पूर्वजों से भूल हुई
गिरिराज सिंह ने कहा है कि मैं गजवा ए हिंद करनेवाले मुसलमानों का विरोध करता हूं. हमारे पूर्वजों से भूल हुई. देश का बंटवारा धर्म के आधार पर ही हुआ था. उसी समय सभी मुसलमान पाकिस्तान चले जाते और सभी हिंदू भारत में आ गए होते तो यह स्थिति नहीं बनती. आतंकी मामलों में देश भर में जितने भी लोग पकड़े जा रहे हैं उनमें से 98 प्रतिशत मुस्लिम ही हैं. विपक्ष पर हमला करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी मुस्लिम मुस्लिम रटते रहते हैं, उन्हें मौका नहीं मिलता. वो सत्ता पाने के लिए गजवा ए हिंद करनेवाले मुसलमानों की मदद ले रहे हैं.
मंत्री हैं तो एक भी काम बताना चाहिए
गिरिराज सिंह के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब चुनाव आता है तब बीजेपी और उनके नेता हिंदू- मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद करने लगते हैं. 11 वर्षों से केंद्र में और 20 वर्षों से बिहार में उनकी सरकार है, पर कोई काम गिनाने के लिए नहीं है. अब लोगों को काम चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता असीतनाथ तिवारी ने कहा है कि इन लोगों ने अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए, पाकिस्तान के आगे सरेंडर कर गए और बात करते हैं देश की. इतने दिनों से मंत्री हैं तो एक भी काम बताना चाहिए. काम की लिस्ट नहीं है तो हिंदू मुसलमान कर रहे.
