बेगूसराय में काली मेला देखकर लौट रहे 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

Bihar News: बरौनी कटिहार रेलखंड पर उमेश नगर और साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन के बीच रहुआ गांव के निकट ट्रेन की चपेट में आने से दो परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. ये सभी मेला देखकर घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए.

By Rani Thakur | October 23, 2025 9:45 AM

Bihar News: बरौनी कटिहार रेलखंड पर उमेश नगर और साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन के बीच रहुआ गांव के निकट बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से दो परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान  रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो (45), धर्मदेव महतो की नातिन लाडो कुमारी (10), रीता देवी और उनकी बेटी रोशनी कुमारी (15) के रूप में हुई है.

घर लौटते वक्त हुआ हादसा

ग्रामीणों के अनुसार सभी लोग रघुनाथपुर गांव में काली पूजा के अवसर पर आयोजित मेला देखकर बुधवार की रात अपने घर रहुआ गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना इलाके की है.

मौके पर मौत

मिली जानकारी के अनुसार, सभी बुधवार की रात रघुनाथपुर से काली मेला देखकर घर लौट रहे थे. रहुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ पानी भरा होने की वजह से वे पटरी के किनारे-किनारे होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की खबर मिलते ही साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही खगड़िया जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. शवों को ग्रामीणों की मदद से ट्रैक से हटाया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच ने तोड़ा दम, कहीं जिगरी दोस्त तो कहीं मजदूर की गई जान