Begusarai News : बेगूसराय ने सुपौल को आठ विकेट से किया पराजित
Begusarai News : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित बीसीए सीनियर वनडे हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन का आज का मुकाबला बेगूसराय और सुपौल के बीच खेला गया.
बेगूसराय. बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित बीसीए सीनियर वनडे हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन का आज का मुकाबला बेगूसराय और सुपौल के बीच खेला गया. जिसमें सुपौल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल की टीम 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए. सुपौल की ओर से जयवर्धन ने 58 रन और रिशु ने 41 रन, बेगूसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष पासवान ने 5 विकेट और निशित ने 2 विकेट प्राप्त किया.
बेगूसराय के आयुष पासवान ने पांच विकेट झटके और बने मैन ऑफ द प्लेयर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम 29 ओवर में 2 विकेट खोकर 163 रन बनाकर मैच को जीत लिया. बेगूसराय की ओर से विक्रांत ने 56, गुलशन ने नाबाद 54 और अतुल ने नाबाद 36 रन बनाए. मैन ऑफ द प्लेयर का पुरस्कार आयुष पासवान को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, ललन कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, गोपाल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. इस मैच के मुख्य अंपायर के रूप में तैयब हसन और चंदन कुमार थे. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में विश्वजीत थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
