Begusarai News : रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट, घायल
Begusarai News : थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार में सुधा कॉर्नर व ठंडा दुकानदार से रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार में सुधा कॉर्नर व ठंडा दुकानदार से रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए सीएससी बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव निवासी विजय कुमार का पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है. घटना को लेकर दूकानदार ने बछ्वाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है.
पांच नामजद समेत 10 पर केस दर्ज
उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि बछवाड़ा बाजार स्थित स्टेशन चौराहा के समीप सुधा कॉर्नर व ठंडा की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. विगत सोमवार की शाम अपने दुकान पर बैठे थे. उसी दौरान रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम निवासी प्रमोद यादव का पुत्र सोनु कुमार व सन्नी कुमार, सुखराम यादव का पुत्र धीरज कुमार, सुरेश पंडित का पुत्र सुबोध कुमार, बब्बन यादव का पुत्र सौरभ कुमार समेत आठ से दस की संख्या में अज्ञात लोग अपने अपने हाथों में पिस्तौल,फरसा,चाकू, फाइटर,लोहे का रोड लेकर आए और मेरे दुकान में घुसकर हमला कर दिया. साथ ही दिन भर सामान बेचकर गल्ले में रखे राशि 52 सौ रुपया लुटा लिया। मारपीट के दौरान सर पर चोट लगने के उपरांत जब हम घायल हो गये तो गले से सोने का हनुमानजी भी छीन लिया. उक्त लोगों ने जाते जाते बोला कि पांच हजार रूपया प्रतिमाह रंगदारी देना होगा. प्रतिमाह पैसा नहीं दिया तो जान से मार देंगे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मारपीट का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
