Begusarai News : सोनमा प्राणपुर हॉल्ट पर टिकट काउंटर नही खुलने से लोगों में आक्रोश
Begusarai News : समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के सोनमा प्राणपुर हाल्ट पर टिकट उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण रविवार को सोनमा गुमटी किस समिति ग्रामीणों की एक बैठक की गई.
गढ़पुरा . समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के सोनमा प्राणपुर हाल्ट पर टिकट उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण रविवार को सोनमा गुमटी किस समिति ग्रामीणों की एक बैठक की गई. बैठक के दौरान रजत एमएलसी डॉक्टर उर्मिला ठाकुर, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, बखरी के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राम शंकर पासवान समय दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों ने आम जनों की सुविधा को देखते हुए लापरवाह संवेदक को हटाकर नया टिकट संवेदक बहाल करने का आग्रह समस्तीपुर डीआरएमसी किया है. बताया गया कि इस क्रम में समस्तीपुर के रेल डीसीआई दिलीप कुमार भी रविवार को सोनमा प्राणपुर हॉल्ट पर पहुंचकर संवेदक दीपक कुमार से बात किया एवं ससमय टिकट काउंटर खोलने का निर्देश दिया एवं उनसे पूछा गया कि आपको काम करना है या नहीं तो संवेदक ने कहा हमें नहीं काम करना है इस पर उन्होंने काम नही करने की लिखित मांग किया तो संवेदक दीपक कुमार ने लिखकर भी नहीं दिया.
सोनमा गुमटी के समीप ग्रामीणों ने की बैठक
इस क्रम में स्थानीय मुखिया रामकरण पासवान ने बताया कि बीते 20 दिन पूर्व लगातार एक सप्ताह तक यहां का टिकट काउंटर बंद रहा है जिसके कारण लोग वे टिकट यात्रा करने को मजबूर रहे.अभी भी समय पर टिकट काउंटर नहीं खुलता है. इस पर तमाम लोगों ने वर्तमान संवेदक का टेंडर समाप्त करते हुए नए सिरे से टेंडर करने का आग्रह रेलवे विभाग के अधिकारियों से किया है. बैठक के दौरान, सरपंच डोमी दास, पूर्व मुखिया राम सेवक पाल, उप मुखिया हरेराम पाल, उप सरपंच रामजपो महतों, राजकुमार चौरसिया, महेश पाल, मोहम्मद अकबर, कृष्णदेव पाल, प्रोफेसर बैद्यनाथ प्रसाद चौरसिया, जितेंद्र महतों, पवन शर्मा, उमाकांत महतों, ललित चौरसिया, रामजीवन महतों, रमेश महतों समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
