Begusarai News : शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील

Begusarai News : आगामी ईद पर्व को लेकर बुधवार को थाना परिसर में प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | March 19, 2025 10:16 PM

बलिया. आगामी ईद पर्व को लेकर बुधवार को थाना परिसर में प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक में एसडीओ रोहित कुमार एवं प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये ईद पर्व पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया.

हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबंध

बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये दोनों अधिकारियों ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे एवं प्रेम के साथ मनाया जाना चाहिये. ताकि समाज को एक नई दिशा मिल सके. बैठक में यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा एवं असामाजिक तत्वों पर भी करी निगरानी की जायेगी. चिन्हित जगहों पर लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा गस्ती किया जायेगा. बैठक में कांग्रेस नेता मो हारून रशीद, जदयू नेता मृत्युंजय कुमार, कन्हैया कुमार, राजीव कुंवर, नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन, वार्ड पार्षद मो जावेद अख्तर, महबूब आलम, राजेश कुमार, भोला कुंवर, अरविंद यादव, अरुण महतो, मो ऐनुल हक, नीरज सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है