बछवाड़ा में ठनके की चपेट में आने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत स्थित राम चंदरपुर गांव में सोमवार की शाम ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | April 15, 2025 10:01 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत स्थित राम चंदरपुर गांव में सोमवार की शाम ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राम चंदरपुर गांव निवासी ननकी सदा के 45 वर्षीय पुत्र सुरेश सदा के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बीते शाम गेहूं का बोझा लाने के लिए बहियार जा रहे थे. बहियार जाने के दौरान रास्ते में तेज बिजली चमकने के साथ ही ठनका गिरा.

भिखमचक पंचायत के रामचंदरपुर गांव की घटना

जिससे उक्त व्यक्ति ठनका के चपेट में आने के कारण झुलस गया. आस पास के लोगों के द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है