बखरी में ट्रेन के आगे कूदी महिला, बची जान

बखरी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है. इसमें महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने के लिए कूद गयी.

By MANISH KUMAR | April 10, 2025 10:18 PM

बखरी. बखरी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है. इसमें महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने के लिए कूद गयी. हालांकि चलती ट्रेन के ड्राइवर ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे महिला की जान बचायी जा सकी. इसके बावजूद महिला ट्रेन के नीचे आ गयी, जिसमें उसे सिर, कान और हाथ पैर में चोट लगी है. उक्त महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा निवासी घुरन चौधरी की 55 वर्षीया पत्नी सरस्वती देवी के रूप में हुई है. यह पूरा मामला रेलवे स्टेशन के सलौना ढाला की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त महिला रेलवे ट्रैक पकड़ कर जा रही थी.

ट्रेन के ड्राइवर ने दिखायी सूझबूझ

इसी दौरान अचानक महिला गिर गयी. तब तक सलौना स्टेशन से खुली पैसेंजर ट्रेन वहां आ पहुंची. जिससे महिला इंजन के नीचे आ गयी. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक महिला आत्महत्या के नियत से ट्रेन के आगे कूद गयी थी. महिला को ट्रेन के आगे कूदते देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन रुकती उससे पहले ही महिला ट्रेन के इंजन के नीचे आ गयी. वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इंजन के नीचे से बाहर निकाला गया. जिसके बाद महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा गया. हालांकि परिजनों ने बताया कि महिला को दिमागी रूप कमजोर रहने के चलते कई बार घर से निकलकर घूमने चल जाया करती थी. गुरुवार को भी महिला ने घूमने घर से निकली,रेलवे ट्रैक तक पहुंच गयी. जिसके बाद हो सकता है कि महिला को उक्त बीमारी के कारण चक्कर आ गया होगा. उसने बताया कि उक्त बीमारी को दूर करने के लिए महिला का इलाज चल रहा है. मालूम हो कि रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला अपने हाथ में आधार कार्ड ली हुई थी. जिससे उसकी पहचान की गयी है. हालांकि उक्त महिला के द्वारा आत्महत्या करने का कारण का अब तक पता नहीं लग सका है. इधर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हो गये हैं. वही देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है