Begusarai News : मटिहानी में आग लगने से छह घर राख, लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा

Begusarai News : नयागांव थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव में गुरुवार की रात्रि को आग लगने से छह घर जलकर राख हो गया.

By MANISH KUMAR | March 28, 2025 10:01 PM

मटिहानी. नयागांव थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव में गुरुवार की रात्रि को आग लगने से छह घर जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों की संपत्ति भी नष्ट हो गयी. स्थानीय लोग बताते हैं कि महेंद्रपुर निवासी शिवकुमार झा के घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी क्रम में गैस लीक हुआ और पाइप में आग पकड़ लिया जब तक लोग आग बुझाते तब तक में छह घर जल गया. लोग जान बचाने के लिए घर से बाहर भाग गये. इसी बीच गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग भयावह रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते कमलेश्वर झा ,रामकुमार झा, विसंभर झा ,मुन्ना झा ,छोटू झा आदि का घर जलकर राख हो गया.

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया

ग्रामीणों के द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया, तब तक ग्रामीणों के सहयोग से ही आग पर काबू पा लिया गया. बाद में अग्निशमन दल की दास्तान पहुंचकर आग को संपूर्ण रूप से बुझाने का कार्य किया. पीड़ित परिवार के लोग बताते हैं कि आगजनी में घर में जो सामान था नगदी, जेवर जबरात , टीवी, फ्रिज, अनाज ,कपड़ा, बर्तन, साइकिल सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. सीओ अंचलाधिकारी पृथा अखौरी ने बताया कि हल्का कर्मचारी के माध्यम से घर का सर्वेक्षण करवा लिया गया है. पॉलिथीन एवं अन्य सामग्री दिया गया है. सरकारी सहायता भी बहुत जल्द उपलब्ध करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है