Begusarai News : आग लगने से झोंपड़ी सहित लाखों का सामान जलकर खाक
Begusarai News : तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी दो पंचायत में आग लगने से तीन पशु झुलस गये एवं झोपड़ी का घर सहित लाखो का समान जलकर खाक हो गया.
तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी दो पंचायत में आग लगने से तीन पशु झुलस गये एवं झोपड़ी का घर सहित लाखो का समान जलकर खाक हो गया. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी दो पंचायत के वार्ड संख्या 15 की है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि वार्ड सदस्य वंदना देवी के घर में खाना बनाने के बाद बची हुई आग की चिंगारी से घर में आग लगी थी. लोगों ने बताया कि घटना के समय वार्ड सदस्य वंदना देवी पति मुकेश सिंह बगल में अपने गौतनी के घर में गई हुई थी और आग लगने की सूचना अगल-बगल के लोगों द्वारा उनको मिला.
तेघड़ा थानाक्षेत्र की बरौनी-दो पंचायत की घटना
जबतक लोगों घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक फूस का बना झोपड़ी जलकर खाक हो गया था और झोपड़ी में दो गाय,एक भैंस और एक बच्चा आग से बुरी तरह झुलस गया था. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. वहीं पशु को बचाने में वार्ड सदस्या वंदना देवी भी काफी झुलस गई. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी सीओ तेघड़ा को दिया और उन्होंने आग से प्रभावित लोगों को मिलने वाली सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द देने का मांग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
