एकता और भाइचारे का पैगाम देता है यह त्योहार कार्यक्रम में भाग लेते मुसलिम समुदाय के लोग. सोमवार को फतेहपुर पंचायत में जुलूस में शामिल लोग

नावकोठी : पैगंबर इसलाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को मुसलमान भाईयों ने हर्ष -उल्लास के माहौल में मनाया. इस अवसर पर विष्णुपुर, वृंदावन, खैरवन सहित अन्य जगहों पर सुबह से ही सफाई एवं आसपास में फैली गंदगी को साफ करके अपने प्यारे नवी पैगंबरे इस्लाम की जन्म दिवस का स्वागत किया. बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 5:52 AM

नावकोठी : पैगंबर इसलाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को मुसलमान भाईयों ने हर्ष -उल्लास के माहौल में मनाया. इस अवसर पर विष्णुपुर, वृंदावन, खैरवन सहित अन्य जगहों पर सुबह से ही सफाई एवं आसपास में फैली गंदगी को साफ करके अपने प्यारे नवी पैगंबरे इस्लाम की जन्म दिवस का स्वागत किया. बाद में जुलूस एक सभा में बदल गया . इस कार्यक्रम में स्थानीय छात्र एवं अभिभावक तथा अन्य कई बुद्धिजीवी लोग शामिल थे. खैरवन में शकील अहमद अशरफी ,वृंदावन में खखन मियां, विष्णुपुर में मो इसरायल, मो अख्तर, मो छोटू, गफ्फार मियां, मो मुसलिम, मो गनी, मो इसराफिल, मो चांद, मो इस्लाम आदि शामिल थे.

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकाली गयी रैली: चेरियाबरियारपुर. हजरत मोहम्मद साहब की हयाते पाक तमाम इंसानियत के लिए नमूना है. उक्त बातें सोमवार को मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर चेरियाबरियारपुर मसजिद के इमाम व सुफी नुर आलम सहित अन्य मुसलिम धर्मगुरुओं ने कहीं.उन्होंने कहा कि इस्लाम आपसी प्रेम, भाईचारा और दीन-दुखियों के प्रति सच्ची हमदर्दी का संदेश देता है.उक्त अवसर पर चेरियाबरियारपुर एवं श्रीपुर मदरसा के बच्चों के साथ जुलूसे मुहम्मदी निकाली गयी.उक्त जुलूस चेरियाबरियारपुर मसजिद से चलकर गांव के विभिन्न सड़कों से भ्रमण कर लोगों को आपसी प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया.उक्त जुलूस का नेतृत्व सुफी नुर आलम ने की.मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त थाना पुलिस के द्वारा किया गया.जुलूस में पूर्व मुखिया खलील आलम ,मो वकील अकरम रजा, मो गुड्डन, मो अकबर ,मो लालो जहांगीर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
मुसलिम भाइयों ने निकाली रैली :मंसूरचक. हजरत मोहम्मद सलल्लाह वलैह वसल्लम के जन्म दिन के मौके पर मंसूरचक के मदरसा गरीब नवाज कस्टोली व गाछी टोला सहित अन्य मदरसों के बच्चों सहित अन्य मुसलिम समुदाय के लोगों ने रैली निकाल कर याद किया. मोहम्मद इस्तियाक हसन ने बताया की हजरत मोहम्मद साहब ने विश्व में शांति का पाठ पढ़ाया है और कुरान के हवाले से लोगों को सच्चाई एवं ईमानदारी का पैगाम दिया है. उन्होंने कहा कि यह मुसलिम धर्म के आखिरी पैगंबर इन्हीं के ऊपर अल्लाह ने कुरान शरीफ बनाया . रैली का नेतृत्व मोहम्मद शोहराब हसन अंसारी, अरमान कुरैशी, मोहम्मद इसराइल, इकबाल ,उर्दू के विख्यात शिक्षक राजू कुमार चौधरी सहित अन्य कर रहे थे.
बलिया. प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अन्तर्गत गांव में सोमवार को हजरत मोहम्मद सल्लाहो अरूल्लमनवी साहब के जन्मदिन के मौके पर जुलूस निकाला गया. इसकी अध्यक्षता मो तमीज ने की.वहीं मुख्य अतिथि मो मेराज आलम ने मौके पर उपस्थित लोगों को इसके बारे विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर जुलूस भी निकाला गया. इस अवसर पर मो रहीम, मो सुभान, मो रहमत, मो रफीक, मो तमीज, मो निशार, मो सत्तार, मो गुलाम मुस्तफा, मो फारूक, मो इशामुल, मो शकील अहमद रजमीं सहित आदि शामिल थे.