साहेबपुरकमाल में राहत वितरण का कार्य जारी

साहेबपुरकमाल : खंड क्षेत्र के सभी बाढ़ राहत शिविरों में प्रशासन द्वारा बाढ़पीडि़तों के लिए पका हुआ भोजन की व्यवस्था करने के साथ-साथ अब सत्तू,शुद्ध पेयजल,साबून, तेल ,बच्चों के लिए बिस्कुट और दूध की भी व्यवस्था की गयी है . सलेमाबाद गांव में बाढ़ से घिरे लोगों के बीच पूरी, सब्जी का पैकेट घर-घर जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 5:14 AM

साहेबपुरकमाल : खंड क्षेत्र के सभी बाढ़ राहत शिविरों में प्रशासन द्वारा बाढ़पीडि़तों के लिए पका हुआ भोजन की व्यवस्था करने के साथ-साथ अब सत्तू,शुद्ध पेयजल,साबून, तेल ,बच्चों के लिए बिस्कुट और दूध की भी व्यवस्था की गयी है . सलेमाबाद गांव में बाढ़ से घिरे लोगों के बीच पूरी, सब्जी का पैकेट घर-घर जाकर वितरण करने के बाद अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित सलेमावाद गांव में रह रहे पीडि़त परिवारों को प्रत्येक दिन पूरी,सब्जी,

पानी का पाउच का पैकेट घर-घर पहुंचाया जा रहा है . इसके अलावा बाढ़ राहत शिविरों में शरण ले रहे बाढ़पीडि़तों को भी भोजन,नाश्ता,बच्चों के लिए अमूल दूध, बिस्कुट, तेल,साबुन आदि जरुरी सामान मुहैया करायी जा रही है . उन्होंने बताया कि राहत शिविर बाढ़पीडि़तों की सहायता के लिए संचालित हो रहा है.
जबकि शिविर में जिस दिन पूरी सब्जी की व्यवस्था होती है उस दिन बाढ़पीडि़त से अलग लोग भी शिविर में भोजन करने पहुंच जाते हैं. जिस कारण भीड़ इतनी अधिक हो जाती है जिसे नियंत्रत करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोग शिविर संचालन व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिविर का सफल संचालन व्यवस्था में सहयोग का अपील की है.