ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के जन्मोत्सव की तैयारी पूरी

बेगूसराय (नगर). शहर के कचहरी रोड स्थित सत्संग विहार में आठ फरवरी को होनेवाले ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आयोजन के लिए विशाल पंडाल बन कर तैयार हो गया है. वहीं, बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी भक्तों का आना शुरू हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 6:02 PM

बेगूसराय (नगर). शहर के कचहरी रोड स्थित सत्संग विहार में आठ फरवरी को होनेवाले ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आयोजन के लिए विशाल पंडाल बन कर तैयार हो गया है. वहीं, बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी भक्तों का आना शुरू हो गया है. मौके पर सुवह में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. मौके पर आशीर्वाद प्राप्त सत्संग के उपसचिव शिवानंद प्रसाद अतिथि के रू प में भाग लेंगे. उत्सव की तैयारी में रणवीर सिंह, नरेश कुमार सिंह, विशेश्वर पोद्यार, विद्यानंद पोद्यार, अभिनव चौधरी, विकास कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना सिंह, सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य लोग रात-दिन लगे हुए हैं.