दिनकर नगरी सिमरिया पहुंची साइकिल यात्रियों की टोली

बेगूसराय (नगर). 10 अगस्त, 2014 से बेगूसराय में प्रत्येक रविवार को सुबह में बेगूसराय के लोग एकजुट होकर साइकिल यात्रा पर निकलते हैं. इसका उद्देश्य खुद को स्वस्थ रखना है. साथ ही धरोहरों को चिह्नित कर वहां की यात्रा करना. इसी कड़ी में युवाओं का जत्था साइकिल से दिनकर नगरी सिमरिया गंगा तट पर पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:02 PM

बेगूसराय (नगर). 10 अगस्त, 2014 से बेगूसराय में प्रत्येक रविवार को सुबह में बेगूसराय के लोग एकजुट होकर साइकिल यात्रा पर निकलते हैं. इसका उद्देश्य खुद को स्वस्थ रखना है. साथ ही धरोहरों को चिह्नित कर वहां की यात्रा करना. इसी कड़ी में युवाओं का जत्था साइकिल से दिनकर नगरी सिमरिया गंगा तट पर पहुंचे. जहां युवाओं की टीम ने मां गंगा को नमन किया. इस यात्रा में बलराम सिंह, अमित कुमार, आलोक कुमार, निरंजन कुमार, अमित जायसवाल, मनोज वत्स समेत 25 सदस्यीय टीम शामिल थे. इस यात्रा में बेगूसराय के मेयर संजय सिंह भी पहुंच कर युवाओं को उत्साहित किया. साइकिल यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए अमित जायसवाल ने बताया कि साइकिल यात्रा की संकल्पना का आइडिया ओम प्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्टू के दिमाग में आया. इसके बाद लोगों में लगातार इस यात्रा के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है.