लोकसभा चुनाव : गिरिराज सिंह ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच दाखिल किया पर्चा

बेगूसराय: चौथे चरण में 29 अप्रैल को बेगूसराय जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन शनिवार को एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पूर्व खुली जीप में अपने समर्थकों के साथ शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 5:35 PM

बेगूसराय: चौथे चरण में 29 अप्रैल को बेगूसराय जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन शनिवार को एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पूर्व खुली जीप में अपने समर्थकों के साथ शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचे. नामांकनप्रक्रियापूरीकरने के बाद बाहर निकले गिरिराज सिंह का एनडीए के कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया.

नामांकन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा को लेकर एएसपी अभियान, सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी तथा सदर डीएसपी खुद तैनात दिखे. नामांकन करा कर गिरिराज सिंह जैसे ही बाहर निकले एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया. गौर हो कि जिले में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से चल रही है. नामांकन के पांचवें दिन शनिवार को होने वाले भीड़ को लेकर सुबह नौ बजे से ही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कैंटीन चौक सहित पूरे समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पूरा समाहरणालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील दिखा.

शनिवार को एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर सहित कैंटीन चौक, नगरपालिका चौक, नवाब चौक, कचहरी चौक सहित अन्य स्थानों पर पुलिस चौंकसी काफी बढ़ा दी गयी थी. समाहरणालय परिसर का मुख्य द्वारा को बंद कर रखा गया था. उक्त स्थानों पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा पूछताछ व आई कार्ड देखने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. नामांकन के क्रम में प्रत्याशी के अलावे चार प्रस्तावक को ही अंदर जानें दिया गया. कोर्ट रूम में नामांकन की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी निर्वाचन द्वारा प्रतिनियुक्त लोगों के द्वारा की जा रही थी.