युवक पर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की प्रेमी युवक के साथ फरार हो गयी है

By GOURAV KASHYAP | January 16, 2026 7:27 PM

पंजवारा. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की प्रेमी युवक के साथ फरार हो गयी है. इसके बाद से फरार नाबालिग के परिजन शुक्रवार को घटना की जानकारी देने पंजवारा थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव के ही एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. एसएचओ चंदन कुमार ने बताया कि नाबालिग को भगाने के मामले में पीड़ित पिता ने घटना की मौखिक जानकारी दी है. उनसे इस संदर्भ में आवेदन मांगा गया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है