बच्चों के विवाद में महिला को पीटकर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के खुर्दकोल गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद में एक महिला को पीटकर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 8:13 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के खुर्दकोल गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद में एक महिला को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी जीवन राम की पत्नी पवरी देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि शनिवार को उनका पुत्र प्रिंस कुमार व पड़ोसी का पुत्र ऋषि राम के बीच खेलने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसको लेकर ऋषि राम ने उनके पुत्र को पीट दिया. सूचना मिलने पर जब ऋषि के घर समझाने गयी तो यशोदा देवी, ऋषि राम, रितेश राम अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है