सर्वोदय किंग्स-इलेवन की टीम ने जीते दो मैच

प्रखंड के सिलजोरी मोड़ स्थित सर्वोदय सेवा संघ पारडीह के खेल मैदान पर खेले जा रहे सिलजोरी प्रीमियर लीग सीजन-टू क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | January 14, 2026 10:51 PM

चांदन. प्रखंड के सिलजोरी मोड़ स्थित सर्वोदय सेवा संघ पारडीह के खेल मैदान पर खेले जा रहे सिलजोरी प्रीमियर लीग सीजन-टू क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये. दोनों मैचों में सर्वोदय किंग्स इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की. पहले मैच में सर्वोदय किंग्स इलेवन की टीम ने सिलजोरी वारियर्स को दो रनों से व दूसरे मैच में ब्लास्टर इलेवन भोजपुरा को 21 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वोदय सुपर किंग्स की टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए सिलजोरी फाइटर्स की टीम 12 ओवर में 98 रनों पर ऑल आउट हो गयी. दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वोदय किंग्स इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए ब्लास्टर इलेवन की टीम निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 114 रन ही बना सकी. पहले मैच में 13 गेंद पर 34 रन बनाने वाले अनिल कुमार व दूसरे मैच में 10 गेंद पर 48 रन बनाने वाले मुन्ना सिंह को मैन ऑफ़ दि मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका रंजीत व लखन ने निभाई. जबकि स्काॅरिंग अमित व कॉमेंट्री अमानत ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है