बकरी द्वारा फसल बर्बाद करने को लेकर महिला के साथ मारपीट

बकरी द्वारा फसल बर्बाद करने को लेकर महिला के साथ मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 9:35 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव में सब्जी की फसल को बकरी द्वारा बर्बाद करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामले में बकरी पालने वाली महिला को ही मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार कामतपुर गांव के गंगा मंडल अपने खेत में सब्जी का फसल लगाया था. जहां हर दिन नीतू देवी पति संजीत मोदी का बकरी खुलकर उसके फसल में घुसकर फसल को खाकर बर्बाद कर देता था. रविवार की सुबह में बकरी फसल में जाने पर जब गंगा मंडल ने विरोध किया तो दोनों पक्षों एक दुसरे को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गंगा मंडल समेत चार लोगों ने महिला नीतू देवी को लाठी डंटा से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला नीतू देवी अपने परिजन के थाना पहुंचकर गांव के ही गंगा मंडल, जितेंद्र मंडल, मृत्युंजय मंडल समेच चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिस पर घर में घुसकर गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं गंगा मंडल सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है