चचरा से दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
पंजवारा पुलिस ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के चचरा गांव में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया.
पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के चचरा गांव में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उचित जवाब न मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि रविवार रात गश्ती के दौरान पुलिस की नजर इन दोनों युवक पर पड़ी. जब इनसे पूछताछ की गयी, तो वे कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया. अनिल राउत पिता सत्यनारायण राउत, गांव निवासी नवटोलिया अंग्रेज मांझी महुआडीह गांव से पुलिस ने सोमवार को दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 128 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
