साइबर ठगी के दो लोग हुए शिकार, पुलिस से की शिकायत
साइबर ठगी के दो लोग हुए शिकार, पुलिस से की शिकायत
बांका/रजौन. साइबर अपराधियों ने अलग-अलग हथकंडे अपना कर रजौन थाना क्षेत्र में दो लोगों को अपना निशाना बनाते हुए ठग लिया. साइबर ठगी का एक मामला रजौन थाना क्षेत्र के किफायतपुर गांव की है, जबकि दूसरा मामला लीलातरी गांव की है. एक मामले में फेसबुक पर मॉनिटाइज कर रुपया कमाने के झांसे में आकर करीब 2500 रुपया गंवाने का है, वहीं दूसरा मामला वीडियो कॉल कर फेस के जरिए पूरा डिटेल लेकर मोबाइल हैंग कर खाते से 99 हजार 129 रुपया उड़ाने का है. जानकारी के अनुसार किफायतपुर गांव के कृष्णदेव पासवान उर्फ बल्लू पासवान को मां डिजिटल सोल्यूशन व ओम प्रकाश नाम का स्कैनर भेजकर किसी गलत फेसबुक आईडी चलाने वाले लक्ष्मण चौहान नामक व्यक्ति ने मॉनिटाइज कर कमाई बढ़ाने के नाम पर उससे करीब 2500 रुपया मांग की और राशि भेजकर पछता रहा है. वहीं लीलातरी गांव के विनोद कुमार राणा से वीडियो कॉल कर फेस के जरिए डिटेल मांग कर 99 हजार 129 रुपया खाते से उड़ा लिया गया है. इधर पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
