बाइक के धक्के से टोटो सवार घायल, रेफर

बाइक के धक्के से टोटो सवार घायल, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 8:56 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर भरको गांव के समीप बाइक के धक्के टोटो सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अमरपुर रेफरल अस्पताल में दिया. जहां से मौके पर पहुंची एंबुलेंस से जख्मी केंदुआर गांव निवासी मिथिलेश कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉ अमीत कुमार ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि वह इंगलिशमोड़ से टोटो पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. तभी भरको गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर टोटो में धक्का मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है