आज भाई की कलायी पर राखी बांधेगी बहन

रक्षाबंधन आज शनिवार को मनाया जायेगा. बहना रंग-बिरंगे राखी खरीद कर अपने भाई की कलायी पर बांधने के लिए सारी तैयारी कर ली है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 8, 2025 10:09 PM

लखीसराय.

रक्षाबंधन आज शनिवार को मनाया जायेगा. बहना रंग-बिरंगे राखी खरीद कर अपने भाई की कलायी पर बांधने के लिए सारी तैयारी कर ली है. बरसात होने के बावजूद भी बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. लोग राखी, मिठाई एवं तोहफे के सामान की खरीदारी कर रहे थे. रक्षा बंधन सावन के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहन के लिए एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए एक-दूसरे के घर पहुंचते हैं एवं रक्षाबंधन त्यौहार मनाते हैं. रक्षाबंधन को लेकर नयी बाजार में काफी भीड़ देखी गयी. भीड़ में अधिक से अधिक महिलाओं की संख्या थी. वहीं लजीज व्यंजन तैयार करने के लिए भी मार्केट की खिचड़ी परोस दुकान में भी भीड़ देखी गयी. रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार की शाम से ही भाई अपनी बहन के घर पहुंचने पहुंचने के लिए स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हुए दिखाई दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है