ट्रक के टक्कर से बाइक सवार तीन लोग जख्मी

भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित ढाका मोड़ के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | January 11, 2026 6:46 PM

बांका. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित ढाका मोड़ के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, पंजवारा थाना क्षेत्र के लपटोलिया निवासी आकाश कुमार, गुंजन कुमार एवं मयंक कुमार अपने नानी के घर मसुदनपुर से बाइक लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान ढाका मोड़ के समीप सामने से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार तीनों दूर फेंका कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है