रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, शिकायत
पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी अशोक घोरेल ने गांव के ही सौरभ ठाकुर, विशाल ठाकुर, दोनों के पिता कौशल ठाकुर व रवि बगबै पिता श्याम कांत बगबै के खिलाफ थाना में आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया है
पंजवारा.
पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी अशोक घोरेल ने गांव के ही सौरभ ठाकुर, विशाल ठाकुर, दोनों के पिता कौशल ठाकुर व रवि बगबै पिता श्याम कांत बगबै के खिलाफ थाना में आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया है. आवेदन में अशोक घोरेल ने बताया है कि उक्त सभी लोग मनबढू किस्म के लोग हैं और शराब के नशे में गाली-गलौज कर गांव का सामाजिक माहौल खराब करते रहते हैं. पीड़ित के अनुसार बीते 16 नवंबर को मोबाइल पर उन्हें धमकी दी गयी और उससे 5000 रुपये की मांग की गयी. आवेदन में आगे कहा कि 11 दिसंबर गुरुवार की शाम सभी आरोपी उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. पैसा नहीं पहुंचने को लेकर पूछताछ करते हुए विशाल ठाकुर ने अपने हाथ में पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह और उसका परिवार दहशत में आ गया. पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
