एलएसडीजी के माध्यम से ग्राम पंचायतों में होगा समावेशी व जवाबदेह विकास

प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में एलएसडीजी थीम पर जनप्रतिनिधियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का शनिवार को विधिवत समापन हो गया

By SHUBHASH BAIDYA | January 10, 2026 6:39 PM

तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, जन प्रतिनिधियों को मिली सतत विकास की दिशा अमरपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में एलएसडीजी थीम पर जनप्रतिनिधियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का शनिवार को विधिवत समापन हो गया. इसका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं को सतत विकास लक्ष्यों से जोड़कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था. समापन के अवसर पर बीपीआरओ प्रणवी ने बताया कि एलएसडीजी के माध्यम से दिये गये प्रशिक्षण से ग्राम पंचायतों में योजनाबद्ध, समावेशी और जवाबदेह विकास को मजबूती मिलेगी. जब पंचायत स्तर पर योजनाएं सही दिशा में बनेगी और उनका प्रभावी क्रियान्वयन होगा, तभी समाज के अंतिम पायदान तक विकास की नींव पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मियों की क्षमता वृद्धि पर विशेष बल दिया गया है, ताकि वे गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण एवं सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू कर सके. बीपीआरओ ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर पर बदलाव का वाहक बनाना है. पंचायत ही ग्रामीण विकास की धुरी है और प्रशिक्षित प्रतिनिधि ही विकास को गति दे सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को एलएसडीजी आधारित ग्राम विकास योजना तैयार करने, संसाधनों के समुचित उपयोग व पारदर्शी शासन व्यवस्था को अपनाने का गुर सिखाया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के बाद प्रतिभागियों में अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने की उत्साह देखने को मिली. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है