जिला द्वारा गठित टीम ने की जल नल योजनाओं की जांच

डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर भीषण गर्मी को देखते हुए उप समाहर्ता अमित कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पेयजल योजना का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 12:32 AM

शंभुगंज(बांका).भीषण गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. जिसे देखते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा गठित टीम ने 19 पंचायतों में पेयजल की समस्या को लेकर सोमवार को जांच किया. जांच टीम द्वारा खराब नल-जल, चापानल की जांच-पड़ताल की गयी. जांच के क्रम में जिन स्थानों पर अतिरिक्त चापानल की आवश्यकता है उसे भी चिन्हित किया गया. जांच टीम में बीडीओ नीतीश कुमार द्वारा पकरिया, बीपीआरओ रौनक कुमार झा द्वारा झखरा, बीएओ चितरंजन चौधरी द्वारा पौकरी सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा कई पंचायतों की जांच की गयी. जांच के क्रम में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

उप समाहर्ता ने विभिन्न पंचायतों में पेयजल योजना की जांच

अमरपुर (बांका). डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर भीषण गर्मी को देखते हुए उप समाहर्ता अमित कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पेयजल योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु बीडीओ गोपाल गुप्ता, बीपीआरओ शशि कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इस दौरान क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 1, 3, 4, 6 व 9 में हर घर नल का जल योजना की जांच की गयी. मौके पर उप समाहर्ता ने ग्रामीणों से पेयजल योजना के तहत निरंतर पानी मिलने के संबंध में पूछताछ भी की. वार्ड 4 के वार्ड सदस्य सह पंचायत के उपमुखिया मनोज यादव ने वार्ड में अवस्थित पासवान टोला के आठ घरों में पानी नहीं मिलने तथा वार्ड के पैदापुर गांव के करीब 40 परिवारों के बीच पेयजल योजना की कनेक्शन नहीं करने की शिकायत किया. जिस पर उप समाहर्ता ने मौजूद पीएचडी विभाग के जेई रविश कुमार सहित अन्य अधिकारियों को अविलंब समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. वार्ड 12 व 3 में संचालित पेयजल योजना के लाभुकों से बातचीत की गयी. वार्ड में संचालित पेयजल योजना की कनेक्शन पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से वार्ड के कुछ घरों में पानी नहीं मिलने की शिकायत किया. मौके पर उप समाहर्ता ने जेई को क्षतिग्रस्त पाइप को अविलंब बदलने का निर्देश दिया. उप समाहर्ता ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा बल्लीकित्ता, रतनपुर मकदुमा, चिरैया, सुल्तानपुर, पवई, भिखनपुर समेत अन्य पंचायतों में नल-जल योजना का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. उन्होंने पीएचइडी विभाग के जेइ को खराब पड़े चापाकलों को युद्ध स्तर पर ठीक कराने, क्षतिग्रस्त पाइप को बदलने आदि का निर्देश दिया गया. इस मौके पर तकनीकी सहायक प्रिया भारती, पंचायत सचिव राकेश कुमार, निशांत कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

गरीबपुर पंचायत में पेयजल संकट

अमरपुर. राज्य सरकार के द्वारा नई नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल का जल योजना पीएचइडी विभाग को दिये जाने के बाद से योजना की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. विभाग ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में गरीबपुर पंचायत में पेयजल योजना शोभा की वस्तु बनी हुई है. यहां का जल स्तर नीचे चले जाने की वजह से पंचायत के अधिकतर चापानलों ने पानी देना बंद कर दिया है. गांव में अवस्थित जलमीनार में लगी मोटर महीनों से खराब पड़ी हुई है. जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है.

फोटो खराब पडा चापानल

चांदन में पेयजल समस्या पर हुई बैठक

बांका: चांदन बीपीआरओ हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में सोमवार को पेयजल समस्या से संबंधित बैठक हुई. बैठक में भीषण गर्मी के बीच पेयजल की समस्या निदान पर बल दिया गया. बैठक में मुखिया व पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ पेयजल के लिए जरुरी कदम पर विमर्श किया गया. कहा कि जहां-जहां चापाकल की खराबी है, जहां मरम्मती आदि की जरुरत है, उसकी जानकारी दें. इस मौके पर पीएचईडी की ओर से अनिल कुमार, मुखिया अनिल कुमार, मरियम देवी, बालकिशोर सोरेन, पंचायत सचिव अरविंद कुमार, नीरज कुमार, कल्याण, सुमन, डाटा एंट्री ऑपरेटर चंद्रेश, वरुण, राहुल, चीकू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version