जयपुर से कटोरिया के कटहरा गांव गांव जा रहे थे वृद्ध जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर पंचायत के बंधा गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मनोहर ठाकुर की शनिवार को साइकिल से बेटी घर जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की साइकिल में संदेश में टमाटर व अन्य सामग्री भी बंधा हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मनोहर ठाकुर अपने घर से साइकिल से कटोरिया थाना क्षेत्र के कटहरा गांव स्थित अपने बेटी घर जा रहे थे. चिरैया मोड़ स्थित प्राइवेट क्लिनिक स्थित कुर्सी पर बैठकर मनोहर ठाकुर ने बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है, चंद मिनट में ही कुर्सी से गिरकर उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पत्नी पार्वती देवी सहित अन्य परिजनों व ग्रामीणों ने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. इधर, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार व सअनि मुकेश कुमार ने पंचनामा बनाकर शव को परिजनों के सुपर्द कर दिया. घटना को लेकर मृत वृद्ध के परिजनों में मातम छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है