सप्तमी तिथि को खुले माता मंदिर के पट, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
चैत्र नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को आदिशक्ति मां जगदंबा मंदिर का पट वैदिक मंत्रोच्चार के बाद दर्शन के लिए खोल दिया गया.
पंजवारा. चैत्र नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को आदिशक्ति मां जगदंबा मंदिर का पट वैदिक मंत्रोच्चार के बाद दर्शन के लिए खोल दिया गया. पंजवारा स्थित चैती दुर्गा मंदिर में पट खुलते ही पूजन व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आकर्षक रूप से निर्मित मां दुर्गा व विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्ति के दर्शन के लिए महिला, पुरुष सहित युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ने लगी. शुक्रवार को माता कालरात्रि की पूजन पूरे विधि विधान से हुआ, जबकि देर रात में निशा पूजा कर लोगों ने मां से मन्नतें मांगी. शास्त्रों के अनुसार निशा पूजा का काफी महत्व है, जो भक्त मां की पूजा निश्चल भाव से करते हैं, माता उनकी मन्नतें अवश्य पूरा कर देती है. पंजवारा सती काली मंदिर परिसर में भी कलश स्थापना कर चैत्र नवरात्र पूजन बड़े ही उत्साह पूर्वक किया जा रहा है. वहीं संध्या के समय मंदिर रंगीन रोशनी से जगमगा उठा. शनिवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर मंदिर में डलिया चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर कमेटी द्वारा व्यवस्था की गयी है. वहीं रविवार को होने वाले रामनवमी त्योहार के मद्देनजर बाजारों में महावीर पताके की जमकर बिक्री हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
