बौंसी. राजकीय मंदार महोत्सव के मंच से शनिवार को लायंस क्लब ऑफ बौंसी के तत्वावधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से शंखनाद, चित्रांकन और क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया. सभी कार्यक्रम स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किये गये थे. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई विभिन्न प्रतिभा को निखारना और उन्हें जनरल नॉलेज के प्रति जागरूक करना था. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे मौके पर मंच पर उपस्थित होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. लायंस क्लब के अध्यक्ष रितेश रंजन ने बताया कि शंखनाद प्रतियोगिता मे ऋषभ राज ने प्रथम, चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में एसबीपी विद्या विहार की अनन्या को प्रथम, मयंक को द्वितीय और जयप्रभा स्कूल की छात्रा आरोही को तीसरा पुरस्कार मिला. वहीं सीनियर वर्ग में राजहंस को प्रथम, जयप्रभा के रंजीत को द्वितीय और एसएस विद्या मंदिर के लक्ष्य को तीसरा पुरस्कार मिला. क्विज कॉन्टेस्ट के सीनियर वर्ग में एसबीपी विद्या विहार प्रथम, माउंटफोर्ड द्वितीय, जबकि जूनियर वर्ग में एसबीपी विद्या विहार प्रथम, माउंट फोर्ट द्वितीय और अनीता पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रही. कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किया. क्लब के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि लायंस क्लब ऑफ बौंसी हर वर्ष इस मंच पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करता है. उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा उचित समय मिलने के कारण इस बार का कार्यक्रम बेहद व्यवस्थित और सफल रहा. मंच संचालन अमित कुमार सिन्हा व क्लब के सचिव डॉ. आरके पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष केडिया, संजीव साह, संजय कुमार संजय, धनंजय साह और संतोष चौधरी का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है