अपहृता युवती समेत आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले 15 सितंबर को शादी की नियत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया था

By SHUBHASH BAIDYA | September 18, 2025 9:35 PM

बांका. थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले 15 सितंबर को शादी की नियत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया था. मामले में पीडित पक्ष के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होते ही प्रभारी थाना प्रभारी सूरज कुमार सिंह ने युवती की बरामदगी को लेकर प्रयास शुरू किया था. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण ही गुरुवार को आरोपित युवक ने युवती के साथ थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि अपहृत युवती संग युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती को शुक्रवार को महिला पुलिस अभिरक्षा में 164 बयान के लिए न्यायालय भेजा जायेगा. न्यायालय के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है