बांका में 1.31 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य तय

जिले में धान खरीद का लक्ष्य तय कर दिया गया है. इस बार इस जिला को राज्य मुख्यालय से एक लाख 31 हजार 96 एमटी धान खरीद का लक्ष्य मिला है.

By SHUBHASH BAIDYA | December 21, 2025 6:05 PM

विभागीय उप सचिव ने की धान खरीद की समीक्षा

बांका. जिले में धान खरीद का लक्ष्य तय कर दिया गया है. इस बार इस जिला को राज्य मुख्यालय से एक लाख 31 हजार 96 एमटी धान खरीद का लक्ष्य मिला है. इसकी तुलना अबतक तीन हजार 228 किसानों से 24 हजार 724 एमटी धान की खरीद की गयी है. यानी लक्ष्य का करीब 19 फीसदी धान खरीद की गयी है. धान खरीद को गति देने के लिए लगातार विभागीय स्तर से माॅनिटरिंग और दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. 20 दिसंबर को विभागीय उप सचिव सह नोडल पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी बांका के कार्यालय वेश्म में बैठक कर धान खरीद की समीक्षा की. साथ ही कई क्रय केंद्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. बैठक के दौरान लक्ष्य हासिल करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश डीसीओ और सभी बीसीओ को दिया गया. विभागीय जानकारी के अनुसार, अबतक दो हजार 330 किसानों को एडवाइस निर्गत होने के बाद 43.88 करोड़ रुपये भुगतान किया जा चुका है.

डीसीओ की समीक्षा बैठक और भ्रमण कार्यक्रम तय

राज्य मुख्यालय से तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहकारिता विभाग जिला स्तर पर एक्टिव मोड में आ गया है. खुद डीसीओ लगातार क्षेत्रीय भ्रमण में रहेंगे. उन्होंने इस संबंध में प्रखंडों में समीक्षा बैठक और भ्रमण कार्यक्रम की रुपरेखा भी तय कर दी है. डीसीओ 23 दिसंबर को बांका, 24 को कटोरिया, 30 को अमरपुर, 31 को बौंसी, दो जनवरी को फुल्लीडुमर, तीन जनवरी को चांदन, छह को धोरैया, सात को बेलहर, आठ को शंभुगंज, नौ को रजौन व 10 जनवरी को बाराहाट प्रखंड में समिति अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और क्षेत्र के पैक्स व व्यापार मंडल का निरीक्षण करेंगे.

प्रखंडवार धान खरीद की स्थिति

अमरपुर : 2804 एमटीबांका : 1633 एमटीबाराहाट : 1563 एमटी बौंसी : 2563 एमटी बेलहर : 3916 एमटी चांदन : 1833 एमटी धोरैया : 776 एमटीकटोरिया : 2926 एमटी फुल्लीडुमर : 1501 एमटी रजौन : 3587 एमटी शंभुगंज : 2517 एमटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है