सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन बांस गाड़कर डाल दिया पुआल का छप्पर

अतिक्रमणकारी के द्वारा उक्त स्थल पर बांस गाड़कर उसके उपर पुआल का छप्पर डाल दिया.

By SHUBHASH BAIDYA | April 29, 2025 9:28 PM

फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर-रामसरैया मुख्य सड़क से मैदान व बनबरसा गांव जाने बाली सड़क किनारे बिहार सरकार की जमीन पर से स्थानीय प्रशासन के द्वारा गत सोमवार को अतिक्रमण को हटाया गया था. प्रशासन की इस कार्रवाई को धत्ता बताते हुये दूसरे दिन बुधवार को अतिक्रमणकारी के द्वारा उक्त स्थल पर चार बांस गाड़कर उसके उपर पर पुआल का छप्पर डाल दिया. इसको लेकर गांव व बाजार में चर्चाएं हो रही है. मालूम हो कि उक्त स्थल पर दसुआ गांव निवासी घनश्याम पंडित के द्वारा पहले तो सरकारी भूमि पर अपना मकान बना लिया है. मकान के आगे शेष भूमि पर कब्जा करने की नियत से अष्टयाम कराने के बहाने ईट से दिवार दे दिया. जिसकी सूचना पर सीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण के द्वारा पुलिस बल के सहयोग गत सोमवार को दिवार को ध्वस्त कर स्थल को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया था. इसके बावजूद मंगलवार को पुन उक्त अतिक्रमणकारी के द्वारा उक्त स्थल पर बांस गाड़कर उसके उपर पुआल का छप्पर डाल दिया. इस संबंध में सीओ ने बताया है कि मामले की जांच करायी जायेगी. जांच में मामला सही पाये जाने पर अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है