10 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा पुलिस ने शनिवार की रात पंजवारा संकट मोचन चौक से एक शराब तस्कर को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
पंजवारा. शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा पुलिस ने शनिवार की रात पंजवारा संकट मोचन चौक से एक शराब तस्कर को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पंजवारा थाना की गश्ती टीम ने संकट मोचन चौक पर बैग लेकर जा रहे एक युवक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका. पूछताछ के क्रम में उसके पास मौजूद बैग से 750 एमएल की 10 बोतल विदेशी शराब बरामद की. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के बाथ निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता कुचन तांती के रूप में हुई, जिसके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
