बौंसी मेला मैदान में दुकानदारों का आगमन शुरू, बढ़ने लगी रौनक
बौंसी मेला के आयोजन को लेकर मेला मैदान में अब रौनक बढ़ने लगी है. देश के विभिन्न जगहों से दुकानदार मेला मैदान में पहुंचने लगे हैं.
मेला क्षेत्र में दिखने लगी चहल-पहल
बौंसी. बौंसी मेला के आयोजन को लेकर मेला मैदान में अब रौनक बढ़ने लगी है. देश के विभिन्न जगहों से दुकानदार मेला मैदान में पहुंचने लगे हैं, जिसके साथ ही पूरे क्षेत्र में चहल-पहल का माहौल बन गया है. दुकानों के लिए अब तक जगह चिन्हित नहीं हो पाने से दुकानदारों के समक्ष दुकान लगाने के लिए अस्थायी ढांचे तैयार करने में परेशानी हो रही है. खिलौने, घरेलू सामान, पूजा सामग्री, कपड़े, मिठाई, खान-पान और मनोरंजन से जुड़ी दुकानों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दुकानदार अपने-अपने स्टॉल लगाने में जुटे हुए हैं, जिससे मेला मैदान धीरे-धीरे गुलजार होने लगा है. स्थानीय लोगों के अनुसार जैसे-जैसे मकर संक्रांति और बौंसी मेला की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मेला क्षेत्र में भीड़ और उत्साह दोनों बढ़ते जा रहे हैं. बौंसी मेला सिर्फ व्यापार ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मेल-मिलाप का भी बड़ा केंद्र माना जाता है. दुकानदारों के आने से बौंसी मेला मैदान में अब पूरी तरह मेला माहौल बनने लगा है और आगामी दिनों में रौनक और अधिक बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
