अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के संबंध में सेविका ने की बैठक
सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेगी.
बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभा भवन में आंगनबाड़ी सेविका संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा बताया गया कि बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आवाहन पर आगामी 12 एवं 13 अगस्त को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटना जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाना है. इस क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेगी. बैठक के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना दी गयी. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका मधु कुमारी, ममता कुमारी, बबली कुमारी, माधुरी कुमारी, रश्मि कुमारी, रूबल कुमारी, लता कुमारी, राजनंदनी कुमारी, नेहा कुमारी, अर्चना कुमारी, कल्पना कुमारी, बबली कुमारी, सुमन कुमारी, उमा दीदी, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, सविता कुमारी आदि अनेकों उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
