प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक में लिये गये कई निर्णय
स्थानीय छापोलिका धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी की एक आवश्यक बैठक की गयी.
बौंसी. स्थानीय छापोलिका धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी की एक आवश्यक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशुन मंडल ने की. बैठक में मुख्य रूप से मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला में कांग्रेस शिविर लगाने एवं 16 जनवरी को जिला कांग्रेस बांका की विस्तारित बैठक को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला के सभी सम्मानित सदस्यों, प्रखंड अध्यक्षों, सभी पदाधिकारियों की सहभागिता का आह्वान किया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया के सचिव सह जिला कांग्रेस कमिटी ओबीसी बांका के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, इंटक जिलाध्यक्ष विनय कुमार कापरी, प्रदेश प्रतिनिधि सुनैना झा, बिंदा यादव, दिवाकर झा, सोना किस्कू, बाबूलाल मुर्मू, चंदन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
