शराब के साथ सात तो पीने के आरोप में 14 गिरफ्तार

उत्पाद विभाग के टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | January 9, 2026 8:03 PM

बांका. उत्पाद विभाग के टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बौंसी थाना अंतर्गत गुरुधाम मोड़ के समीप से 13.500 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ तस्कर दुमका हंसडीहा के बभनखेता गांव निवासी डब्ल्यू कुमार को गिरफ्तार किया गया. धोरैया थाना अंतर्गत गेरुआ नदी कररिया बांध के नीचे एक बाइक से 06.600 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तस्कर धोरैया रणगांव निवासी दिलीप सिंह एवं मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. अमरपुर थाना अंतर्गत ज्योष्ठगौर के समीप से 25 लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर मकदुम्मा गांव निवासी सिकंदर कुमार चौधरी, लक्ष्मण चौधरी एवं प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया, वहीं कटोरिया थाना अंतर्गत देरदा गांव स्थित शिव मंदिर के समीप 03 लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर अडीरा गांव निवासी टुनटुन तुरी को गिरफ्तार किया गया. धोरैया थाना अंतर्गत बड़ेरी हाट के समीप से धोरैया पठिया निवासी प्रवेश कुमार को दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब सेवन के आरोप में 13 अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है