दिन में धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से राहत, जनजीवन में लौटी चमक

पंजवारा और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से जारी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद रविवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया.

By GOURAV KASHYAP | January 11, 2026 6:31 PM

पंजवारा. पंजवारा और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से जारी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद रविवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया. लंबे समय के इंतजार के बाद आसमान साफ हुआ और धूप खिली, जिससे न केवल शीतलहर का सितम कम हुआ, बल्कि हाड़ कंपाने वाली ठंड से जूझ रहे लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आयी.

बादलों की ओट से निकला सूरज, बढ़ी गर्माहट

रविवार सुबह की शुरुआत भी हर रोज की तरह कनकनी और हल्के कोहरे के साथ हुई थी. हालांकि, सुबह करीब साढ़े सात बजे से ही बादलों की ओट से सूरज ने दस्तक देनी शुरू कर दी. शुरुआत में बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण ठंड का अहसास बना रहा, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, बादल पूरी तरह छंट गया. दोपहर होते-होते तेज धूप ने वातावरण की नमी को सोख लिया और लोगों को सुकून भरी गर्माहट का अहसास कराया.

बाजारों में रौनक, काम-काज ने पकड़ी गति

धूप खिलते ही जनजीवन में नयी ऊर्जा देखने को मिली. सुबह 10 बजे के बाद लोग घरों की छतों, आंगन और पार्कों में धूप का आनंद लेते नजर आये. ठंड के कारण पिछले कई दिनों से बाजारों में जो सन्नाटा पसरा था, वह रविवार को दूर हो गया. लोग खरीदारी के लिए बाहर निकले, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आयी. केवल इंसान ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों और फसलों को भी इस धूप से बड़ी संजीवनी मिली है. ठंड के कारण ठप पड़े निर्माण कार्य और अन्य दैनिक कामकाज भी दोबारा पटरी पर लौटते दिखे.

शाम होते ही फिर बढ़ी कनकनी

दिन भर की राहत के बाद शाम ढलते ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली. सूर्यास्त के साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी और ठंडी हवाओं ने दोबारा कनकनी बढ़ा दी. स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि यदि आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह साफ रहा और नियमित रूप से धूप खिली, तो ठंड के प्रकोप से काफी हद तक निजात मिल जायेगी. हालांकि, रात के समय हवा में नमी बढ़ने के कारण पाला गिरने और तापमान और गिरने की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है