राजकुमार बने बांका के नये एसडीएम

राजकुमार बने बांका के नये एसडीएम

By SHUBHASH BAIDYA | May 20, 2025 10:26 PM

बांका. राज कुमार बांका के नये अनुमंडल पदाधिकारी बनाये गये. वे वर्तमान में पूर्वी चंपारण के सिकरहना में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं बांका एसडीएम अविनाश कुमार को बक्सर का नया अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को स्थानांतरण से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. मौजूदा एसडीएम का कार्यकाल यहां काफी अच्छा रहा. इन्होंने सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतराने का भरपूर प्रयास किया. जनवितरण प्रणाली एवं विकास मित्रों के कार्य को पटरी पर लाया. साथ ही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध बेहतर कार्य किया. विधि-व्यवस्था संधारण में भी इन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कम ही समय में यह आम लोगों से भी घुल-मिल उनके आवेदनों और पीड़ितों के लिए यह हमेशा जागरुक बने रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है